आज कुल 3 पॉजिटिव, 8 की घर वापसी, दो संदिग्धों की मौत

Post by: Poonam Soni

इटारसी। रविवार को शहर में कुल तीन लोग कोरोना वायरस (Corona virus) से संक्रमित मिले हैं। राहत की बात यह है कि 8 लोगों को आज सिविल अस्पताल से छुट्टी दे गयी है जिनमें 4 लोग संक्रमण से ठीक हुए और चार कोरोना संदिग्ध थे जो ठीक होकर घर लौटे हैं। जो तीन मरीज मिले हैं वे इटारसी में हुए टेस्ट से मिले हैं, भोपाल से आज कोई रिपोर्ट शाम तक प्राप्त नहीं हुई है। डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल के अधीक्षक के अनुसार अब सिविल अस्पताल में कुल 28 मरीज भर्ती हैं, जिनमें 7 कोरोना पॉजिटिव हैं और 21 संदिग्ध हैं। इन मरीजों में 28 अभी भी ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं। अस्पताल में कोविड केयर सेंटर में 78 बेड हैं जिनमें से 50 खाली हो गये हैं। पिछले चौबीस घंटे में केवल दो मरीज भर्ती हुए हैं जबकि चार पॉजिटिव मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया है। एक मरीज को रैफर किया गया है जबकि दो संदिग्धों की मौत हुई है।

98 सेंपल एकत्र किये
रविवार को सिविल अस्पताल के सेंपल कलेक्शन सेंटर में कुल 98 सेंपल एकत्र किये गये हैं। इनमें रैपिड एंटीजन टेस्ट (Rapid antigen test) के लिए 59 सेंपल लिये जिनमें तीन मरीज संक्रमित मिले हैं। 39 सेंपल आरटी पीसीआर के लिए एकत्र किये हैं जो भोपाल भेजे गये हैं। आज 37 लोगों ने फीवर क्लीनिक में आकर जांच करायी है और दो कोरोना पॉजिटिव मरीजों ने अस्पताल से दवा ली जबकि 11 मरीजों को उनके लक्षण के अनुसार दवा दी गयी है।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!