पत्रकारिता के पुरोधा पुरुष प्रेमशंकर दुबे का 33 वॉ पुण्य स्मरण दिवस आज

Post by: Rohit Nage

Today is the 33rd death anniversary of journalism pioneer Premshankar Dubey.
  • – 2024 का प्रेम शंकर दुबे स्मृति राज्य स्तरीय पत्रकारिता पुरस्कार धर्मेंद्र दीवान को

इटारसी। नर्मदापुरम पत्रकार संघ इटारसी के द्वारा इस वर्ष 2024 का स्व श्री प्रेम शंकर दुबे स्मृति राज्य स्तरीय पत्रकारिता पुरस्कार नर्मदांचल के युवा पत्रकार धर्मेंद्र दीवान को आज शाम को प्रदान किया जाएगा। पत्रकारिता के पुरोधा पुरुष श्री प्रेम शंकर दुबे के 33 वे स्मरण दिवस के अवसर पर उन्हीं के नाम पर स्थापित पत्रकार भवन में आयोजित समारोह में आज 14 दिसंबर शनिवार को सायंकाल 4 बजे धर्मेंद्र दीवान को सम्मानित किया जाएगा।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक डॉ सीतासरन शर्मा, एवं नपाध्यक्ष पंकज चौरे कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में उपस्थित रहेंगे। नर्मदापुरम पत्रकार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमोद पगारे, संभागीय अध्यक्ष रोहित नागे, कोषाध्यक्ष राजेश दुबे, कार्यक्रम संयोजक भूपेंद्र विश्वकर्मा सहित संघ के संरक्षक देवेंद्र सोनी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल मिहानी, वरिष्ठ पत्रकार शिव भारद्वाज, सुधांशु मिश्र, शैलेष जैन, पुनीत दुबे, संजय शर्मा, सुश्री मंजूराज ठाकुर, इंद्रपाल सिंह, मनोज कुंडू, कन्हैया गोस्वामी, विनय मालवीय, मनीष ठाकुर, मुकेश गांधी, गिरीश पटेल, राहुल शरण, कृष्णा राजपूत, बसंत चौहान, अरविंद शर्मा, दिलीप शर्मा, राजकुमार बावरिया, बलराम मिश्रा, बीएल श्रीवास्तव, पुनीत मालवीय, विनीत चौकसे, प्रदीप तिवारी, राकेश पटेल, खेमराज परिहार, शैलेंद्र पाली, रामबाबू अहिरवार, कुशल नवथले, संजय यादव, राहुल अग्रवाल, तुषार सपकाल सहित समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यों ने कार्यक्रम में शामिल होने का अनुरोध किया है।

error: Content is protected !!