इटारसी। कोविड टीकाकरण अभियान के अंतर्गत 20 सितंबर को नगर के करीब एक दर्जन सेंटर्स पर 3800 वैक्सीनेशन लगायी जाएंगी।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के अनुसार 20 सितंबर को सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल में 600 कोविशील्ड और 350 कोवैक्सीन लगायी जाएंगी। वर्क प्लेस रेलवे में ढाई सौ कोविशील्ड और 200 कोवैक्सीन लगेंगी। यूपीएचसी पुरानी इटारसी अंतर्गत त्रिशलानंदन गार्डन में 300 कोविशील्ड और 250 कोवैक्सीन, यूपीएचसी नाला मोहल्ला में 200 कोविशील्ड, नूर हक स्कूल नाला मोहल्ला में 250 कोविशील्ड, रॉयल ट्रिनिटी स्कूल मालवीयगंज में 250 कोविशील्ड, वृंदावन गार्डन न्यास कालोनी में 250 कोविशील्ड, हयात केयर सेंटर अवामनगर में 200 कोविशील्ड, कलचुरी भवन नई गरीबी लाइन में 250 कोविशील्ड, रेलवे इंस्टीट्यूट 12 बंगला में 200 कोविशील्ड और एक्सीलेंट पब्लिक स्कूल सोनासांवरी नाका में 250 कोविशील्ड वैक्सीन उपलब्ध रहेगी।