कल वैक्सीनेशन के महाअभियान में 3 हजार डोज लगाने का लक्ष्य

Post by: Poonam Soni

इटारसी। कोविड-19 वैक्सीनेशन (Vaccination) के दूसरे डोज के ड्यू को पूरा करने के लिए सोमवार 18 अक्टूबर को वैक्सीनेशन का महाभियान (campaign of vaccination) चलाया जाएगा। इस दौरान इटारसी के 8 वैक्सीनेशन सेंटर्स पर टीकाकरण होगा। इनमें पांच में कोविशील्ड (Cowishield) और तीन सेंटर्स में कोवेक्सीन के डोज लगाये जाएंगे।
इटारसी में गांधी मैदान के बाजू में स्थित फ्रेन्ड्स क्वेकर गल्र्स स्कूल में 600 कोविशील्ड और 200 कोवेक्सीन लगायी जाएंगी। यूपीएचएस पुरानी इटारसी में 250 कोविशील्ड और 100 कोवेक्सीन, वर्क प्लेस वंदना कम्युनिटी हॉल में 200 कोविशील्ड और 100 कोवैक्सीन, हयात केयर सेंटर अवाम नगर में 300 कोविशील्ड, यूपीएचसी नाला मोहल्ला में 400 कोविशील्ड, रॉयल ट्रिनिटी स्कूल मालवीयगंज में 200 कोविशील्ड, एक्सीलेंट पब्लिक स्कूल सोनासांवरी नाका में 250 कोविशील्ड, कुर्मी भवन (पटेल) भवन वृंदावन कालोनी पुरानी इटारसी में 200 कोविशील्ड वैक्सीन लगायी जाएगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!