पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर ने हनुवंतिया हेलीकॉप्टर जॉयराइड का किया शुभारंभ
भोपाल। पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर ने जल-महोत्सव हनुवंतिया (Water Festival Hanuwantia) में हेलीकॉप्टर जॉयराइड (helicopter joyride) का वर्चुअल शुभारंभ किया। उन्होंने सभी को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि प्रदेश में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये जल-महोत्सव में हेलीकॉप्टर जॉयराइड के माध्यम से पर्यटक इस नवाचार का लुत्फ उठायेंगे और हनुवंतिया का मनोरम दृश्य देखेंगे। प्रमुख सचिव पर्यटन शिवशेखर शुक्ला ने कहा कि पर्यटन बोर्ड बधाई का पात्र है। उन्होंने कहा कि सुरक्षित और आनंदमय जॉयराइड का पर्यटक आनंद ले सकें, इसकेलिये हनुवंतिया में इसकी शुरूआत की गई है। यह जॉयराइड अभी 15 दिसम्बर से 15 जनवरी तक पूरे एक माह रहेगी। जल-महोत्सव में पर्यटक हेलीकॉप्टर जॉयराइड के माध्यम से हनुवंतिया टापू और आसपास के दर्शनीय स्थलों के एरियल व्यू का लुत्फ उठा सकेंगे। पर्यटक ऑनलाइन एवं ऑफलाइन राइड बुक कर जॉयराइड का अनुभव ले सकते हैं।