रोटावेटर में फंसकर ट्रैक्टर चालक की मौत, केसला के एक खेत में हुई घटना

Rohit Nage

केसला/इटारसी। केसला के नदीपुरा में रहने वाला एक खेतिहर मजदूर आज सुबह रोटावेटर में फंसकर बुरी तरह से घायल हो गया था। उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत होने की खबर सामने आयी है।

उक्त ग्रामीण ट्रैक्टर चालक था और सुबह होशंगाबाद के डॉ. पाटिल के खेत में बोवनी की तैयारी के लिए गया था। जब वह ट्रैक्टर में लगे रोटावेटर को ठीक कर रहा था तो रोटावेटर एकदम से घूमने लगा और वह उसकी चपेट में आ गया। घटना की शिकायत केसला थाने में उसके भतीजे ने दर्ज करायी है।
पुलिस को कमल पिता मनफूल काजले द्वारा दी गई सूचना के अनुसार केसला के नदीपुरा निवासी महेश काजले उर्फ गोटू डॉ. पाटिल के खेत में ट्रैक्टर चलाता था। आज सुबह करीब 8 बजे खेत में बोवनी के लिए गये थे। वे ट्रैक्टर के पीछे लगे रोटावेटर को ठीक कर रहे थे कि किसी ने ट्रैक्टर चालू कर दिया और रोटावेटर घूमने लगा। अचानक हुई घटना में महेश खुद को संभाल नहीं सके और उसके हाथ और पैर फंस गये। खेत में मौजूद अन्य कर्मचारियों ने उनको तुरंत उपचार के लिए होशंगाबाद अस्पताल ले गये, जहां उनकी मौत हो गयी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!