बांद्राभान मेला 2022 के लिए परिवहन किराया निर्धारित

Post by: Rohit Nage

नर्मदापुरम। मध्यप्रदेश शासन परिवहन विभाग (Madhya Pradesh Government Transport Department) के द्वारा बांद्राभान मेले 2022 (Bandrabhan Fair 2022) के लिए परिवहन किराया (Transport Fare) निर्धारित किया गया है। इसके अंतर्गत प्रथम 5 किलोमीटर के लिए न्यूनतम किराया 7 रुपए एवं उसके पश्चात प्रति यात्री प्रति किलोमीटर 1.25 रुपए प्रति यात्री प्रति किलोमीटर के मान से निर्धारित किया गया है।
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी नर्मदापुरम (Regional Transport Officer Narmadapuram) से प्राप्त जानकारी के अनुसार विभिन्न स्थानों की दूरी के अनुसार किराए का भुगतान किया जाएगा। जिसमें नर्मदापुरम से बांद्राभान 7 किलोमीटर के लिए 9.50 रुपए किराया निर्धारित किया है। इसी प्रकार इटारसी से बांद्राभान 25 किलोमीटर के लिए 32 रुपए, माखन नगर से बांद्राभान 30 किलोमीटर के लिए 38.25 रुपए, सिवनी मालवा से बांद्राभान 55 किलोमीटर के लिए 69.50 रुपए, सोहागपुर से बांद्राभान 57 किलोमीटर के लिए 72 रुपए, पिपरिया से बांद्राभान 77 किलोमीटर के लिए 97 रुपए, बुधनी से बांद्राभान 16 किलोमीटर के लिए 20.75 रुपए एवं भोपाल से बांद्राभान 82 किलोमीटर के लिए 103.50 रुपए किराया निर्धारित किया गया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!