पुलिस शहीदों को स्मारक पर दी श्रद्धांजलि

Post by: Poonam Soni

होशंगाबाद। आज पुलिस शहीद स्मृति दिवस (Police Martyrs Memorial Day) के अवसर पर पुलिस लाइन होशंगाबाद रक्षित केन्द्र में शहीद स्मारक पर आला अफसरों ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
पुलिस श्हीद स्मृति दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन रक्षित केंद्र स्थित शहीद स्मारक पर शहीदों की स्मृति में शोक परेड का आयोजन किया गया जिसमें पुलिस महानिरीक्षक होशंगाबाद जोन दीपिका सूरी (Inspector General of Police Hoshangabad Zone Deepika Suri), पुलिस उपमहानिरीक्षक होशंगाबाद जोन जगत सिंह राजपूत (Deputy Inspector General of Police Jagat Singh Rajput), कलेक्टर नीरज सिंह (Collector Neeraj Singh), पुलिस अधीक्षक गुरुकरण सिंह (Superintendent of Police Gurukaran Singh), शहर के गणमान्य नागरिक व पत्रकार राजस्व एवं अन्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी, एनसीसी के छात्र एवं छात्राएं शामिल हुए।
कार्यक्रम में शहीदों को सलामी शहीदों की नामावली सूची का उच्चारण उपरांत फूल एवं माल्यार्पण के बाद शोक शस्त्र की कार्यवाही की गई। उपस्थित समस्त अधिकारी कर्मचारियों व एनसीसी छात्र-छात्राओं ने शहीद स्मारक पर फूल व माल्यार्पण किया जिसके बाद कार्यक्रम का समापन किया गया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!