इटारसी। गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित आनंदम् परिसर (Anandam compound) में भी झंडा वंदन राष्ट्रीय कवि संगम के जिलाध्यक्ष सुनील बाजपेई (District President Sunil Bajpai) ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बालाघाट के वरिष्ठ साहित्यकार, कवि, ज्ञानचंद बाफना ने की।
समारोह को संबोधित करते हुए श्री बाफना ने कहा कि देश के विकास में युवा पीढ़ी को आगे आना होगा। मुख्य अथिति सुनील बाजपेई ने बताया कि हमारा संविधान 2 वर्ष 11 महीने 16 दिन में तैयार किया और 1950 में आज के दिन से लागू किया। इसके पूर्व आनंदम् परिसर के अध्यक्ष सुधीर गोठी (Sudhir Gothi) ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि हमारे परिवार के बुजुर्गों ने भी स्वाधीनता आंदोलन में भाग लिया। अंत में चार्टेड अकाउंटेंट चेतन गोठी (Chartered Accountant Chetan Gothi) ने आभार व्यक्त किया।