आंवली घाट के पास हादसे में दो की मौत

Post by: Poonam Soni

Updated on:

सिवनी मालवा। शनिवार को दोपहर करीब 11 बजे आंवलीघाट ब्रिज (Amlighat Bridge) के पास हुए एक हादसे में इंदौरा निवासी पति और पत्नी की मौत हो गयी, जबकि अन्य घायल हो गये। बताया जाता है कि कार ब्रिज से नीचे उतर गयी और बहुत नीचे आकर खेत में गिरी।
घटना की सूचना शिव प्रसाद पिता भगवान सिंह यदुवंशी 26 वर्ष, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिवनी मालवा ने पुलिस को दी। घटना में रमा गौर पति हरनारायण 45 वर्ष, निवासी इंदौर और हरनारायण पिता मांगीलाल गौर 55 वर्ष, निवासी इंदौर की मौत हो गयी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!