इटारसी सराफा बाजार में दो नकाबपोशों ने की चोरी, 140 ग्राम सोना और 60000 नगद लेकर फरार

इटारसी सराफा बाजार में दो नकाबपोशों ने की चोरी, 140 ग्राम सोना और 60000 नगद लेकर फरार

इटारसी। सराफा बाजार में 6 और 7 जून की दरमियानी रात में दो नकाबपोशों ने पांचवी लाइन स्थित मनोज स्वर्णकार की दुकान से जेवर बनाने हेतु विभिन्न सराफा व्यवसायियों से प्राप्त लगभग 140 ग्राम सोना एवं 60000 नगदी की चोरी कर फरार हो गये हैं।

बाजार जैसे पॉश इलाके में चोरी होना निश्चित रूप से रात्रि की पुलिस गश्त एवं सुरक्षा व्यवस्था में प्रश्न चिन्ह है? मनोज स्वर्णकार ने बताया कि पिछली वर्ष भी जून माह में उनके यहां चोरी हो गई थी किंतु आज तक चोर नहीं पकड़े हैं और यह दूसरी घटना है। उसने कहा कि मैं एक गरीब कारीगर हूं और इसी व्यवसाय से परिवार का पालन पोषण करता हूं। पुलिस चोरों को पकड़कर उसका सोना एवं नगद वापस दिलाए यह उनसे निवेदन करता हूं।

लिखित शिकायत की प्रति थाना प्रभारी इटारसी और पुलिस अधीक्षक नर्मदा पुरम को भी भेज दी गई है। वरिष्ठ अधिवक्ता रमेश के साहू ने कहा कि उनके पांच जनपथ स्थित कार्यालय में लगे हुए कैमरे में दो नकाबपोशों द्वारा ताले खोलकर चोरी की जाना दिख रही है। पुलिस वीडियो फुटेज प्राप्त कर चोरों को तत्काल गिरफ्तार करे।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!