सैलून में चोरी करने वाले दो नाबालिगों को सुधार गृह भेजा

Post by: Rohit Nage

इटारसी। पथरौटा (Patrota) थाना  स्थित एमपीईबी (MPEB) के पास सैलून (Salon) की दुकान की शटर (Shutter) के ताले तोड़कर सामान चोरी करने वाले दो नाबालिग को पथरोटा पुलिस (Patrota Police) ने गिरफ्तार (Arrested) कर कोर्ट (Court) में पेश किया जहां से उन्हें सुधार गृह बैैतूल (Betul)भेजा गया है।
पुलिस के अनुसार पथरौटा निवासी संतोष पिता सत्यनारायण सराठे की सैलून की दुकान एमपीईबी आफिस के बाद है। वह 27 जुलाई की रात 8 बजे अपनी ससुराल पीपलढाना खाना खाने गया था। वह 30 जुलाई की सुबह दुकान पहुुचा, जहां देखा कि दुकान के ताले टूटे मिले, और दुकान के अंदर सैलून के सामान के साथ अन्य सामान गायब था। उसने तत्काल इस घटना की जानकारी पथरौटा पुलिस को दी। फरियादी ने आवेदन में चोरी गये सामान की सूची दी। दुकान से करीब 14 हजार रुपये का सामना चोरी हुआ था।

यह सामान चोरी हुआ

चोरी गये सामान में कैंची, उस्तरा, मसाज मशीन, क्रीम के साथ अन्य सामान था। पथरौटा टीआई प्रवीन चौहान ने घटना का मौका मुआयना कर सहायक उपनिरीक्षक गिरीश तिवारी को आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिये। सहायक उपनिरीक्षक गिरीश तिवारी ने एक टीम बनाकर चोरों की तलाश की और घटना को अंजाम देने वाले दो नाबालिगों को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से चोरी का सामान भी जब्त किया। दोनों नाबालिग आरोपियो को गिरफ्तार कर अपचारी बालकों को संप्रेषण गृह बैतूल भेजा गया है। नाबालिकों को गिरफ्तार करने में सहायक उपनिरीक्षक गिरीश तिवारी, प्रधान आरक्षक जमुना प्रसाद यादव, प्रधान आरक्षक हेमंत सिंह एवं आरक्षक अनिल शामिल थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!