हैदराबाद-जयपुर-हैदराबाद के मध्य दो-दो ट्रिप सुपरफास्ट ट्रेन

Post by: Rohit Nage

इटारसी/भोपाल। रेलों में अतिरिक्त यात्री यातायात क्लियर (Clear) करने के लिए हैदराबाद-जयपुर-हैदराबाद (Hyderabad-Jaipur-Hyderabad) के मध्य दो-दो ट्रिप (Trip) सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन (Superfast Special Train) चलायी जाएगी जो भोपाल मंडल (Bhopal Division) के इटारसी (Itarsi) एवं भोपाल स्टेशन (Bhopal Station) पर हाल्ट (Halt) लेकर गंतव्य को जाएगी।गाड़ी संख्या 07115 हैदराबाद-जयपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 04 एवं 11 फरवरी 2022 को हैदराबाद स्टेशन से 20.20 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 12.05 बजे इटारसी पहुंचेगी। 12.10 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, 13.55 बजे भोपाल और तीसरे दिन 05.25 बजे जयपुर स्टेशन पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 07116 जयपुर-हैदराबाद एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 06 फरवरी 2022 एवं 13 फरवरी 2022 को जयपुर स्टेशन से 15.20 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 06.10 बजे भोपाल पहुंचेगी, 06.20 बजे भोपाल से प्रस्थान कर, 08.00 बजे इटारसी और तीसरे दिन 01.00 बजे हैदराबाद स्टेशन पहुंचेगी।
इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, 03 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 06 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 07 शयनयान श्रेणी, 02 सामान्य श्रेणी एवं 02 जनरेटर कार सहित कुल 21 कोच रहेंगे। यह गाड़ी दोनों दिशाओं में सिकंदराबाद, कमारेड्डी, निजामाबाद, मुदखेड़, नांदेड़, पुर्णा, बसमत, हिंगोली, वाशिम, अकोला, मलकापुर, खंडवा, इटारसी, भोपाल, उज्जैन, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौडग़ढ़, भीलवाड़ा, विजयनगर, अजमेर एवं फुलेरा स्टेशनों पर रुकेगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!