इटारसी। राजधानी भोपाल में आयोजित अंतरराष्ट्रीय क्षत्रीय लोणारी कुनबी समाज संगठन के अखिल भारतीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन में इटारसी की गायिका राशि खाड़े की प्रस्तुति को प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खूब सराहा।
मंच से ही उन्होंने राशि को आशीर्वाद देते हुए कहा कि जब मैं पहली बार आया था, तब इस बच्ची को गोद में उठाया था, तब भी यह प्रतिभाशाली है, खूब तरक्की करे। उन्होंने राशि से कहा कि जो भी जरूरत हो बताना, मामा पूरी करेंगे। उन्होंने राशि की आवाज सुनकर कहा कि बिटिया की आवाज लताजी के समान मधुर है एवं उनका पसंदीदा गाना साथ में गुनगुना कर सभी के दिलों को मोहित किया एवं राशि के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।