नर्मदापुरम। सोहागपुर (Sohagpur) विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के प्रत्याशी विजयपाल सिंह (Vijaypal Singh) के समर्थन में चुनाव प्रचार करने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) कल रविवार को आएंगे।
श्री तोमर ग्राम सनखेड़ा (Village Sankheda) बाजार चौक में प्रात: 10 बजे सभा को संबोधित कर भाजपा को वोट देने की अपील करेंगे। केंद्रीय मंत्री के आने से भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश का माहौल है। श्री तोमर भाजपा सरकार की योजनाओं की जानकारी देंगे और मतदाताओं से भाजपा में वोट करने की अपील करेंगे।