साढ़े छह करोड़ से होगा बस स्टैंड का उन्नयन और मीनाक्षी चौक का सौंदर्यीकरण

Post by: Rohit Nage

Upgradation of bus stand and beautification of Meenakshi Chowk will cost six and a half crores.
  • सांसद, विधायक और नपाध्यक्ष ने किया भूमि पूजन, मीनाक्षी चौक पर शिलान्यास

नर्मदापुरम। बस स्टेंड के निर्माण का कार्य, मीनाक्षी चौक के सौंदर्यीकरण और अन्य कार्यों का भूमि पूजन सांसद दर्शनसिंह चौधरी, राज्यसभा सांसद माया नारोलिया, विधायक डॉ सीतासरन शर्मा, नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव द्वारा बस स्टैंड पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम में किया गया।

इस कार्यक्रम में सभापति, पार्षद, वरिष्ठ भाजपा नेता सहित नपा के अधिकारी कर्मचारी और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे। स्वागत भाषण नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव ने दिया। सभी अतिथियों का स्वागत मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले ने किया। संचालन कार्यालय अधीक्षक डॉ प्रशांत जैन और वार्ड 6 के पार्षद राजेंद्र उपाध्याय ने किया। आभार वार्ड 28 की पार्षद कंचन सेठी चौकसे ने व्यक्त किया।

फैक्ट फाइल

  • मीनाक्षी चौक का सौंदर्यीकरण लागत – राशि 49.64 लाख
  • बस स्टेंड का निर्माण कार्य लागत – राशि 2 करोड़ 53 लाख
  • अन्य नगर विकास के कार्य -कुल योग 6 करोड़ 53 लाख की राशि

इन कार्यों का हुआ भूमि पूजन

6 करोड़ 53 लाख की लागत से मुख्यमंत्री अधोसंरचना के तहत बस स्टेंड का निर्माण कार्य, मीनाक्षी चौक का सौंदर्यीकरण सहित विधायक निधि से विकास कार्य होंगे। सभी के कार्यादेश जारी हो चुके हैं। कार्यक्रम को सांसद श्री चौधरी और श्रीमती नारोलिया तथा डॉ सीतासरन शर्मा ने संबोधित किया। अतिथियों ने दी शुभकामनाएं दी कार्यक्रम में सांसद और विधायक ने भूमिपूजन के कार्यों को लेकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। सभी ने अतिथियों ने नपाध्यक्ष श्रीमती यादव को विकास कार्यों में हरसंभव सहयोग करने हेतु आशान्वित किया गया।

इस अवसर पर हंस राय, राजेश तिवारी, लोकेश तिवारी, राजकुमार खंडेलवाल, दिनेश तिवारी, रोहित गौर, सागर शिवहरे, मनोहर बड़ानी, अभय वर्मा, महेंद्र यादव, अमित महालहा, पार्षद आरती लक्ष्मण बैस, निर्मला हंस राय, पंकज प्रेमा पांडेय, दीपिका राठौर, सिमरन रैकवार, बंटी परिहार, सुषमा खत्री, वंदना चुटीले, दुर्गेश चौधरी, दौलत यादव, प्रकाश गौर, विकास नारोलिया, महेंद्र चौकसे, राहुल ठाकुर, कुंदन परिहार, पूर्व पार्षद सेटी चौकसे, नंदू यादव, मुन्ना उपाध्याय, संजय शिवहरे, बबलू पचौरी, दीपक शिवहरे सहित नपा के अतिक्रमण दल प्रभारी सुनील राजपूत, स्वच्छता निरीक्षक कमलेश तिवारी आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!