होशंगाबाद। जिले में कोविड 19 वैक्सीनेशन महाअभियान (vaccination campaign) के तहत 07 जुलाई को सिर्फ कोविशील्ड वैक्सीन का सेकंड डोज लगाया जाएगा। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर नलिनी गौड ने बताया कि बुधवार को जिले में 32 केंद्रों पर टीकाकरण किया जाएगा, जिसमें 07 जुलाई की स्थिति में कोविशील्ड का पहला डोज 84 दिन पहले लगवा चुके नागरिकों को कोविशील्ड वेक्सीन का सेकंड डोज लगाया जाएगा। ऐसे सभी नागरिकों से आग्रह है कि वें कोविशील्ड का सेकंड डोज लगवाकर अपना कोविड19 टीकाकरण पूर्ण कराएं। टीकाकरण केंद्रों मे पंजीयन टोकन व्यवस्था के आधार पर किया जाएगा, जिससे पहले आने वाले नागरिकों को पहले टीका लगाया जा सके। अतः नागरिक स्वयं का मोबाइल फोन व पहले डोज के समय, फ़ोटो लगा पहचान पत्र के साथ टीकाकरण केन्द्र जाकर पंजीयन कराएं एव टीका लगवाएं। इस दिन सभी टीकाकरण केन्द्रों में सिर्फ कोविशिल्ड का सेकंड डोज लगाया जाएगा, प्रथम डोज़ वाले या कोवेक्सीन के सेकंड डोज वाले नागरिक टीकाकरण केन्द्रों पर उपस्थित ना हों।
जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि होशंगाबाद के अंतर्गत शासकीय कन्या स्कूल होशंगाबाद में 400, शासकीय एसएनजी स्कूल होशंगाबाद में 400, शासकीय मिडिल स्कूल ग्वालटोली में 200, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मालाखेड़ी में 200, इसी प्रकार डोलरिया ब्लॉक के अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल मेहरागांव में 200, शासकीय प्राथमिक शाला ग्राम हासलपुर में 200, बाबई ब्लॉक के अंतर्गत शासकीय उत्कृष्ट स्कूल बाबई में 200, पंचायत भवन सांगाखेड़ा खुर्द में 100, पंचायत भवन सांगाखेड़ा कलाँ में 100, पंचायत भवन ग्राम आरी में 100, इटारसी के अंतर्गत सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल इटारसी में 400, नुरहक पब्लिक स्कूल नाला मोहल्ला में 200, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र त्रिशाला गार्डन पुरानी इटारसी में 200, रॉयल त्रिनिटी स्कूल मालवीय गंज इटारसी में 200, केसला ब्लॉक के अंतर्गत पंचायत भवन भटटी में 100, शासकीय प्राथमिक माध्यमिक शाला सुखतवा में 100, शासकीय माध्यमिक शाला तीखड़ में 100, ऑर्डिनेंस फैक्टरी इटारसी में 200, बनखेड़ी ब्लॉक के अंतर्गत शासकीय टैगोर उत्कृष्ट माध्यमिक शाला बनखेड़ी में 250, उप स्वास्थ्य केन्द्र गोंदलवाड़ा में 100, पंचायत भवन मालहनवाड़ा में 150, ब्लॉक पिपरिया के अंतर्गत उप स्वास्थ्य केंद्र हथवास में 100, केन्ट स्कूल पचमढ़ी में 100, आरएनए स्कूल पिपरिया में 200, पंचायत भवन तरोंन कलाँ में 100, शासकीय स्कूल बीजनवाड़ा में 100, सोहागपुर ब्लाक के अंतर्गत शासकीय बालक मिडिल स्कूल सेमरीहरचंद में 150, शासकीय बालिका हायर सेकेंडरी स्कूल शोभापुर में 150, एसजेएस स्कूल सोहागपुर में 150, मंगल भवन सोहागपुर में 150, सिवनीमालवा ब्लाक के अंतर्गत नेहरू स्कूल सिवनीमालवा में 300, उत्कृष्ट स्कूल सिवनीमालवा में 300, इस प्रकार कुल 5900 नागरिकों के टीकाकरण के लिए इन सभी केंद्रों पर सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक कोविशील्ड के सेकंड डोज हेतु कोविड टीकाकरण सत्र संचालित किए जा रहे हैं। सभी हेल्थ केयर वर्करों (स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग)को कोविशील्ड का पहला डोज लगा था, अतः जो हेल्थ केयर वर्कर कोविशील्ड का सेकंड डोज नही लगवा पाये हैं, वें भी 07 जुलाई के सत्रों में अनिवार्य रूप से अपना टीकाकरण कराएं।