इटारसी। आज अलसुबह चार बजे नाला मोहल्ला सैलानी बाबा (Nala Mohalla Sailani Baba) की दरगाह के पास बड़कुल क्लीनिक के सामने से, यहां रहने वाले अर्जुन सिंह भदोरिया की पेशन प्लस बाइक क्रं. एमपी 05 एमएम 0294 चोरी हो गई। घटनास्थल के पास लगे कैमरे में चोर बाइक ले जाते हुए नजर आ रहा है, लेकिन अंधेरा होने के कारण उसका चेहरा साफ नहीं दिख रहा है।