वैश्य महासम्मेलन पर्यावरण दिवस पर पौधरोपण करेगा

Post by: Rohit Nage

इटारसी। वैश्य महासम्मेलन मध्यप्रदेश (Vaish Mahasammelan Madhya Pradesh) नगर इकाई इटारसी, युवा इकाई व महिला इकाई के संयुक्त तत्वावधान में 5 जून को पर्यावरण दिवस (Environment Day) पर न्यास कॉलोनी, वृद्ध आश्रम के सामने गार्डन (Garden) में ,प्रात: 11 पौधरोपण कार्यक्रम (Plantation Program) एवं वृद्धाश्रम (Old Age Ashram) में फल वितरण किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संतोष सोनी रहेंगे।
संगठन के जिलाध्यक्ष संजय शिल्पी ने सभी घटकों पदाधिकारी व सदस्यों से अनुरोध किया है कि कार्यक्रम में समय पर पहुंचकर एक पेड़ अवश्य लगाएं। पौधरोपण के लिए अपना समय और योगदान की अपील प्रहलाद बंग वैश्य महासम्मेलन मध्यप्रदेश अध्यक्ष नगर इकाई, श्रीमती श्रद्धा अग्रवाल अध्यक्ष महिला मंडल, रीतेश दरड़ा, अध्यक्ष युवा इकाई, इटारसी ने की है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!