अहिप ने प्रधानमंत्री के नाम एसडीएम को दिया ज्ञापन

अहिप ने प्रधानमंत्री के नाम एसडीएम को दिया ज्ञापन

इटारसी। अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय आह्वान पर अहिप व राष्ट्रीय बजरंग दल नगर इटारसी ने कश्मीर घाटी में लगातार हो रही हिंदुओं की हत्या के विरोध में प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन एसडीएम मदन रघुवंशी को दिया।
राष्ट्रीय बजरंग दल विभाग अध्यक्ष जगवीर राजवंशी के नेतृत्व नगर अध्यक्ष प्रिंस साहू ने कहा कि कश्मीर घाटी में लगातार हो रही हिंदुओं की हत्या से पूरा देश आहत है। केंद्र की सरकार शीघ्र घाटी में आतंकियों के सफाए के लिए सेना को खुली छूट दे। विगत 1 वर्ष में 15 से अधिक हिंदुओं की हत्या आतंकियों द्वारा देश को खुली चुनौती है। सरकार कश्मीर घाटी के हिंदुओं को पूर्ण सुरक्षा दे तथा जिहादियों के खिलाफ खुले युद्ध की घोषणा करें। नगर अध्यक्ष ने कहा कि रजनी बाला की हत्या के आंसू अभी सूखे भी नहीं थे कि विजय कुमार बेनेवाल की हत्या करके देश की सुरक्षा व्यवस्था को आतंकियों ने खुली चुनौती दी है। प्रधानमंत्री से मांग करते हैं शीघ्र ही आतंकवादियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करके आतंकवाद का घाटी से सफाया करने के लिए सेना को सौंपकर हिन्दुओं की हत्या करने वाले को देखते ही गोली मारी जाए।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: