पेंशन वेलफेयर एसोसिएशन अर्धमासिक की बैठक में विभिन्न समस्याओं पर चर्चा

Post by: Rohit Nage

Various problems discussed in Pension Welfare Association half-monthly meeting

रितेश राठौर केसला। पेंशन वेलफेयर एसोसिएशन केसला की अर्धमासिक बैठक का आयोजन सोमवार को केके पुरोहित सेवानिवृत उपवन क्षेत्रपाल के निवास स्थान पर किया गया।

बैठक में पेंशनर्स की विभिन्न समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया। इसमें विकासखंड अध्यक्ष माखनलाल नागेश, सचिव गंगा चरण गुप्ता, सह सचिव सुरेश सिंह ठाकुर, कोषाध्यक्ष जगदीश यादव, वरिष्ठ सदस्य एचएस वर्मा, ओम शंकर तिवारी, गोविंद तिवारी, भगवती प्रसाद महालहा आदि उपस्थित थे।

error: Content is protected !!