इटारसी। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा स्वामी श्रद्धानंद और लक्ष्मणनानंद जी के बलिदान दिवस पर हिंदू धर्म रक्षा दिवस पर हिंदू धर्म जागरण एवं धर्म परिवर्तन रोकने हेतु संत यात्रा की शुरुआत आज केसला विकास खंड के 5 ग्राम खोरा साधपुरा छीतापुरा चांदकिया भोगदा से की।
पंचमुखी मंदिर नर्मदापुरम के संत अलख निरंजन महाराज, विहिप प्रान्त सह धर्माचार्य संपर्क प्रमुख शिव राठौर, जिला मंत्री चेतन राजपूत, नगर उपाध्यक्ष अनुरुद्ध चंसौरिया, महेंद्र नामदेव, रविन्द्र कुमार चिरेले, हिंदू जागरण मंच के आलोक शर्मा, आरएसएस के आशीष गुप्ता के साथ सरपंच रघुवीर धुर्वे, प्रेमदास भरोसे, पवन कलमे एवं अन्य आदिवासी उपस्थित रहे। धर्म छोडऩे के इच्छुक बहुत से आदिवासियों का सम्मान तिलक लगाकर कलावा बांधकर किया।