VIDEO : जान की बाजी लगाकर आरपीएफ जवानों ने बचाई यात्री की जान

Post by: Rohit Nage

इटारसी। आज मंगलवार को समय शाम करीब साढ़े चार बजे बजे ट्रेन नंबर 19483 अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस इटारसी स्टेशन पर ठहराव पश्चात समय 16.40 बजे रवाना होते ही कोच एस-3 के बुजुर्ग यात्री कोच में चढऩे के दौरान पैर फिसलने से गिरकर प्लेटफार्म से ट्रेक की तरफ ट्रेन के नीचे जाने लगे।

इस दौरान अपराध की रोकथाम पर तैनात रेल सुरक्षा बल स्टाफ सहायक उप निरीक्षक अरबिंद गौतम व आरक्षक अमित बॉमने ने बिना अपनी जान की परवाह किए, उन बुजुर्ग यात्री को मौत से खींचकर उनकी जान बचाई और तुरंत घायल यात्री को एम्बुलेंस बुलाकर रेसुब स्टाफ द्वारा शासकीय अस्पताल इटारसी में उपचार हेतु भर्ती कराया गया जहां वे उपचाररत् हैं। उक्त बुजुर्ग यात्री को बचाने के दौरान आरक्षक अमित बामने व सहायक उपनिरीक्षक को भी चोटें आईं जिन्हें प्राथमिक उपचार दिलाया गया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!