– नरवाई न जलाने और विभागीय योजनाएं की दी जाएगी जानकारी
होशंगाबाद। जिले में किसानों को जागरूक करने के लिए जिले के प्रत्येक गांव में किसान खेत पाठशाला का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में कलेक्टर नीरज कुमार सिंह (Collector Neeraj Kumar Singh) ने किसानों को जागरूक करने व नरवाई जलाने से होने वाले नुकसानों व किसानों के लिए विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी देने के संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश जारी किये हैं।
कलेक्टर श्री सिंह ने उप संचालक कृषि, उद्यानिकी, पशु चिकित्सा, उपायुक्त सहकारिता, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी बैंक, परियोजना संचालक आत्मा, कार्यक्रम समन्वयक कृषि विज्ञान केन्द्र, सह संचालक जोनल कृषि अनुसंधान केन्द्र, सहायक संचालक मत्स्य, बीज प्रमाणीकरण अधिकारी, जिला प्रबंधक एमपी एग्रो, प्रक्रिया प्रभारी बीज एवं फार्म विकास सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गांव-गांव जाकर किसान खेत पाठशाला का आयोजन करें व पाठशाला में किसानों को जागरूक करें कि वे नरवाई को जलाकर नष्ट न करें और ऐसा करने से क्या नुकसान होता है, इसकी जानकारी दें, पाठशाला में किसानों के लिए विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी देना सुनिश्चित करें।