अभ्यर्थियों राजनैतिक दलों का मतगणना संबंधी प्रशिक्षण आयोजित

Post by: Rohit Nage

नर्मदापुरम। विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत जिले में 03 दिसंबर को संभागीय आईटीआई नर्मदापुरम में मतगणना का कार्य संपन्न होना है। बुधवार को रिटर्निंग ऑफिसर विधानसभा होशंगाबाद आशीष पांडे द्वारा पुराना रेवा कक्ष भवन कलेक्ट्रेट परिसर में अभ्यर्थी, राजनैतिक दलों का मतगणना संबंधी प्रशिक्षण आयोजित किया गया।

आयोजित प्रशिक्षण में मतगणना संबंधी आयोग आवश्यक दिशा निर्देश दिये। मतगणना अभिकर्ता नियुक्ति हेतु प्रारूप 18 भी अभ्यर्थी, राजनैतिक दलों को उपलब्ध कराया गया। साथ ही मतगणना गोपनियता संबंधी घोषणा के संबंध में भी जानकारी उपलब्ध कराई गई। प्रशिक्षण में सभी अभ्यर्थी, राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि सहित तहसीलदार शक्ति सिंह तोमर उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!