भारी बारिश की चेतावनी, तवा बांध में जुलाई का लक्ष्य पाने केवल साढ़े चार फीट पानी की जरूरत

Post by: Rohit Nage

Water will be released from Tawa Dam from 9 pm, three gates will be opened.

इटारसी। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के आधा दर्जन से अधिक जिलों में अगले तीन घंटों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी है। इनमें भोपाल (Bhopal), नर्मदापुरम (Narmadapuram), आगर मालवा (Agar Malwa), सीहोर (Sehore), विदिशा (Vidisha), छिंदवाड़ा (Chhindwara), देवास (Dewas) शामिल हैं।

नर्मदापुरम संभाग (Narmadapuram Division) सहित कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी है, अत्यधिक भारी वर्षा (115.6 मिमी से 204.4 मिमी) गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना वाले जिले बालाघाट, छिंदवाड़ा, सागर, पांढुर्ना, बड़वानी, देवास, खरगोन, मंदसौर, नर्मदापुरम, रतलाम और भारी वर्षा (64.5 मिमी से 115.5 मिमी) और तूफान और बिजली के साथ वाले जिले दमोह, जबलपुर, कटनी में मंडला, नरसिंहपुर, सिवनी, आगर मालवा, अलीराजपुर, बुरहानपुर, धार, हरदा, इंदौर, खंडवा, नीमच, रायसेन, राजगढ़, सीहोर, शाजापुर, उज्जैन, सुबह तक विदिशा जिला शामिल हैं।

तवा बांध का जलस्तर

तवा बांध (Tawa Dam) का जलस्तर 1153.60 फीट पर पहुंच चुका है, जो जुलाई के लक्ष्य 1158 से महज साढ़े चार फीट दूर है। जुलाई के तीन दिन शेष हैं, यदि इस अवधि में निर्धारित जलस्तर मिल जाता है तो सबसे पहले पॉवर हाउस को बिजली बनाने पानी दिया जा सकता है, जैसा पूर्व वर्षों में होता आया है।

बारिश के पूर्वानुमान के अनुसार बांध के गेट खोलने या नहीं खोलने का निर्णय बांध प्रबंधन लेगा। निर्धारित जलस्तर के बावजूद भारी बारिश की संभावना बनी रही तो जल्द ही लोगों को बांध के गेट से बनने वाले जलप्रपात के दीदार हो सकेंगे। इस अवधि में यदि निर्धारित जलस्तर नहीं प्राप्त हुआ तो 1160 का लक्ष्य 15 अगस्त तक के लिए हो जाएगा।

पिछले चौबीस घंटे में बारिश

पिछले चौबीस घंटे में सबसे अधिक वर्षा 111.8 मिमी पचमढ़ी में दर्ज हुई है। इसके बाद 107.3 मिमी डोलरिया में, 103.3 मिमी नर्मदापुरम में। पिपरिया में 77 मिमी, इटारसी में 75.8 मिमी वर्षा दर्ज हुई। सोहागपुर में 53.6 मिमी, सिवनी मालवा में 53 मिमी, बनखेड़ी में 43.6 मिमी, माखननगर में 39 मिमी वर्षा दर्ज हुई है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!