मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा

इटारसी। शासकीय कन्या महाविद्यालय इटारसी (Government Girls College Itarsi) में मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना (Chief Minister Learn Earn Scheme) के राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। कार्यक्रम में पोर्टल पर प्रशिक्षणार्थियों के पंजीयन का शुभारंभ भी किया। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की शिक्षित युवाओं के लिए रोजगार उपलब्ध कराने की दृष्टि से आयोजित इस कार्यक्रम को लेकर महाविद्यालय की छात्राओं में खासा उत्साह रहा।

महाविद्यालय की छात्राओं का कहना है कि इस योजना से मध्य प्रदेश के युवाओं को प्रशिक्षण के साथ-साथ स्टाइपेंड व रोजगार प्राप्त होगा। सरकार का यह कदम प्रदेश के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की दृष्टि से एक क्रांतिकारी कदम है। उल्लेखनीय है कि इस योजना के तहत 18 से 29 वर्ष तक के शिक्षित युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत प्रतिष्ठित कंपनियों में प्रशिक्षण का अवसर मिलेगा। प्रशिक्षण के दौरान युवाओं को प्रतिमाह 8000 से 10000 रुपए तक भी दिया जाएगा। प्राचार्य डॉ आर एस मेहरा (Dr. RS Mehra) ने कहा कि प्रदेश के समग्र विकास में युवा शक्ति का महत्वपूर्ण योगदान रहा है, अत: प्रदेश के सामाजिक व आर्थिक विकास में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए आयोजित इस योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण लेने वाले युवाओं को उद्योग उन्मुख नई तकनीक और प्रक्रियाओं में दक्षता लाने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा जिससे प्रदेश के युवाओं को सहजता से रोजगार प्राप्त हो सकेगा।

महाविद्यालय के प्राध्यापकों द्वारा छात्राओं को मुख्यमंत्री सीखो और कमाओ योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की जानकारी प्रदान की गई। महाविद्यालय में प्रसारण के दौरान डॉ. कुमकुम जैन, डॉ. हरप्रीत रंधावा, डॉ. शिरीष परसाई, डॉ. संजय आर्य, डॉ शिखा गुप्ता, तरुणा तिवारी, क्षमा वर्मा व छात्राएं उपस्थित थीं।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: