इटारसी। शहर के पांच वार्डों में भू-जल स्तर नीचे चले जाने से गंभीर पेयजल संकट हो गया है। नगर पालिका इन वार्डों में टैंकरों से पेयजल सप्लाई कर रही है। इन वार्डों में टैंकर पांच से छह राउंड प्रतिदिन लगा रहे हैं। अनुमान है कि यहां पंद्रह से बीस फुट तक पानी नीचे चला गया है, जिससे वार्डों में लगे नलकूप हांफने लगे हैं। शहर के वार्ड 16, 17, 3, 33 और 34 में भूजल स्तर नीचे चला गया है। यहां के सभी नलकूपों में पानी अपर्याप्त हो जाने से नगर पालिका को टैंकरों से पानी की सप्लाई करनी पड़ रही है। जल विभाग के प्रभारी अधिकारी सब इंजीनियर आदित्य पांडेय के अनुसार नगर पालिका के टैंकर इन वार्डों में दिनभर में पांच से छह राउंड जाकर पेयजल सप्लाई कर रहे हैं।
कहां कितने नलकूप
वार्ड क्रमांक 17 में 4 और 16 में 5 नलकूप हैं। इसी तरह से वार्ड 33 और 34 में 6-6 नलकूप होने के बावजूद पानी उतर जाने से पर्याप्त पेयजल लोगों को नहीं मिल पा रहा है। इन वार्डों में जहां पहले 6 घंटे नलकूप चलाकर वार्ड के लोगों को पेयजल दिया जा रहा था, अब बमुश्किल 3 घंटे पानी देने के बाद नलकूप हांफने लगे हैं। इन सभी नलकूप से पर्याप्त पानी नहीं मिलने से लोगों को टैंकरों के जरिये पेयजल आपूर्ति की जा रही है।
नहीं भर पा रहे हैं टंकी
वार्ड 16 में करीब एक वर्ष से पानी की टंकी पूरी लोड नहीं हो सकी है। बताते हैं कि इस टंकी में सीपेज है, इस कारण इसे भरना संभव नहीं हो पा रहा है। सूरजगंज स्थित समवेल से पाइप लाइन के जरिये पानी पहुंचाया जाता है और इसी पाइप लाइन से वार्ड के लोगों के घरों में भी पानी जाता है। जाहिर है, टंकी नहीं भर पाने से वार्ड के लोगों को इसके जरिये पानी नहीं मिल पा रहा है, ऐसे में यह टंकी केवल सफेद हाथी साबित हो रही है।