मेडिकल कालेज और स्वास्थ्य सुविधा की मांग लेकर 5 दिसंबर को जल सत्याग्रह

Post by: Rohit Nage

Water Satyagraha on 5th December demanding medical college and health facilities

इटारसी। नर्मदापुरम जिले के इटारसी में मेडिकल कॉलेज की मांग और इटारसी सहित जिले की स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार के लिए 5 दिसंबर को दोपहर 12 बजे नर्मदापुरम में मां नर्मदा के तट पर कलेक्ट्रेट के पास कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड द्वारा जल सत्याग्रह किया जाएगा।

संगठन के प्रदेश अध्यक्ष गजानन तिवारी ने कहा कि वेंटिलेटर, स्थाई विशेषज्ञ डॉक्टर सहित मेडिकल कालेज इटारसी की जो सबसे बड़ी एवं गंभीर समस्या उसका निराकरण नहीं हो सकता आंदोलन जारी रहेगा। 5 दिसंबर को 12 बजे कड़कड़ाती ठंड में नर्मदापुरम में कलेक्ट्रेट के पास मां नर्मदा के पावन जल में जल सत्याग्रह करने जा रहे हैं।

इस लड़ाई को हमेशा जारी रखेंगे, जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं हो जाती। अगर हम हार गए तो इंसानियत की हार होगी, मानवता की हार होगी, क्योंकि यह लड़ाई हम अपने लिए नहीं, बल्कि गरीब जनता के लिए लड़ रहे हैं, इटारसी के लिए लड़ रहे हैं।

error: Content is protected !!