इटारसी। रेलवे (Railway) आगामी पर्वों के दौरान पूजा स्पेशल ट्रेन (Pooja Special Train) चलाएगा। दीवाली (Diwali) एवं छठ पर्व (Chhath festival) के अवसर पर अतिरिक्त यात्री यातायात क्लियर करने के उद्देश्य से गाड़ी संख्या 01043/01044 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-समस्तीपुर- लोकमान्य तिलक टर्मिनस (Lokmanya Tilak Terminus-Samastipur- Lokmanya Tilak Terminus) साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 07-07 ट्रिप चलायी जाएगी, जो खंडवा (Khandwa), इटारसी (Itarsi), पिपरिया (Pipariya), जबलपुर (Jabalpur), कटनी (Katni), मैहर (Maihar) एवं सतना (Satna) स्टेशनों से होकर गुजरेगी।
गाड़ी संख्या 01043 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-समस्तीपुर सुपरफ़ास्ट स्पेशल ट्रेन 19 अक्टूबर 2023 से 30 नवंबर 2023 तक प्रत्येक गुरुवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन से 12:15 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन इटारसी स्टेशन से 00:30 बजे, पिपरिया स्टेशन से 01:42 बजे, जबलपुर स्टेशन से 04:40 बजे, कटनी स्टेशन से 07:05 बजे, मैहर स्टेशन से 07:44 बजे, सतना स्टेशन से 08:30 बजे, प्रयागराज छिवकी से 11:47 बजे प्रस्थान कर, 21:15 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी ।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01044 समस्तीपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 20 अक्टूबर 2023 से 01 दिसंबर 2023 तक प्रत्येक शुक्रवार को समस्तीपुर स्टेशन से 23:30 बजे प्रारंभ होकर, अगले दिन प्रयागराज छिवकी से 08:05 बजे, सतना से 12:15 बजे, मैहर से 12:50 बजे, कटनी से 13:45 बजे, जबलपुर से 15:35 बजे, पिपरिया से 18:00 बजे, इटारसी से 20.05 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन भुसावल से 00:40 बजे प्रस्थान कर, 07:40 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन पहुंचेगी।
कोच कॉम्पोजिशन
इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, 07 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 10 वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी, एवं 02 जनरेटर कार सहित कुल 20 कोच हैं।
गाड़ी के ठहराव
यह गाड़ी दोनों तरफ कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खण्डवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी , पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, हाजीपुर एवं मुजफ्फरपुर स्टेशनों पर रुकेगी।