भोपाल। पश्चिम मध्य रेल के महाप्रबंधक सुधीर कुमार गुप्ता (Sudhir Kumar Gupta) ने मंडल रेल प्रबंधक सौरभ बंदोपाध्याय(Saurabh Bandopadhyay) एवं मंडल के शाखा अधिकारियों के साथ आज इटारसी स्टेशन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान इटारसी स्टेशन के पुनर्विकास के लिए इंजीनियरिंग विभाग तैयार की गई परिकल्पना का अवलोकन किया। महाप्रबंधक ने पोवारखेड़ा पहुंचकर प्राइवेट फ्रेट टर्मिनल (Private Freight Terminal) का अवलोकन किया तथा माल के लोडिंग/अनलोडिंग के सम्बंध में जानकारी ली।
इस अवसर पर महाप्रबंधक ने माल लदान से जुड़े व्यापारियों से चर्चा की और माल लदान को बढ़ावा देने प्रोत्साहित किया। जीएम ने बुदनी-बरखेड़ा रेल खण्ड पर निर्माणाधीन 26.50 किमी लंबी तीसरी रेल लाइन पर (घाट सेक्शन में) निर्माण की जा रही सुरंगों का निरीक्षण किया और सुरंगों निर्माण के लिए किए जा रहे कार्य की प्रगति के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली। ज्ञात हो कि बुदनी से बरखेड़ा के बीच बन रही 26.50 किलोमीटर लंबी तीसरी रेल लाईन पर 5 टनल (सुरंग) हैं। इसके निर्माण में वन्य जीव संरक्षण हेतु लाइन पर ओवर पास (Over Pass), अंडर पास (Under Pass), जानवरों को पानी पीने के लिये डैम, जल भंडार, जिसपर सौर ऊर्जा से संचालित बोरवेल आदि रेलवे द्वारा लगाया गया है।
महाप्रबंधक ने इटारसी-हबीबगंज रेल खंड का विंडो (खिड़की) निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान इस रेल खण्ड पर स्थित रेल पुलों, रेल पथ, ओएचई, संबद्ध उपकरण एवं सिग्नल प्रणाली का सघन निरीक्षण किया एवं कार्य क्षमता को परखा तथा आवश्यक सुधार के के संबंध में सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान मण्डल रेल प्रबंधक सौरभ बंदोपाध्याय एवं मण्डल के शाखा अधिकारी उपस्थित रहे।