होशंगाबाद। यदि आप इटारसी, होशंगाबाद (Hoshangabad) या जिले में कहीं से भी भोपाल (Bhopal) जा रहे हैं तो जरा रुकें, अन्यथा आपको लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। दरअसल नर्मदा ब्रिज (Narmada Bridge) पर लंबा जाम लगा है, जो बुदनी ट्रायडेंट और भोपाल चौराहे तक आ गया है।
मिली जानकारी के अनुसार नर्मदा ब्रिज पर एक ट्रक खराब होने के कारण लंबा जाम लगा है। जाम करीब साढ़े तीन घंटे से लगा है। वाहनों को बुदनी और होशंगाबाद पुलिस वाहन निकालकर क्लीयर करा रही है, लेकिन लंबा जाम होने से परेशानी आ रही है। जाम में कई बसें और अन्य वाहन फंसे हैं। ऐसे में यदि आप भी जाम में फंसे तो लंबा इंतजार करना पड़ सकता है।