मनोरंजन। कौन बनेगा करोड़पति 13 (Kaun Banega Crorepati 13) के एक हजार एपिसोड पूरे हो गए हैं। इस एक हजार एपिसोड पूरे पर होने पर अमिताभ की बेटी श्वेता बच्चन (Shweta Bachchan) और उनकी नातिन नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) शो में स्पेशल गेस्ट के रूप में मौजूद होंगी। बता दें कि कौन बनेगा करोड़पति 21 साल से ऑडियंस को एंटरटेन कर रहा है। इतना ही नहीं बच्चों से लेकर बुजुर्गो तक को नॉलेज के साथ कॅरियर में भी मदद करता है। इस एपिसोड में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) भाबुक हो गए है। इसका एक प्रोमो वीडियो रिलीज हु़आ है। जिसमें उनकी बेटी अमिताभ बच्चन से कुछ पूछती है जिससे वह भावुक हो जातें हैं।
सोनी टीवी ने लिखा कैप्शन में
सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया और कैप्शन में लिखा, चेहरे की मुस्कान, आंखों में खुशी के आंसू, ढेर सारे ज्ञान और आप सभी के प्यार के साथ केबीसी पूरे कर रहा है अपने 1 हजार एपिसोड, इस हसीन पल में भावुक हुए अमिताभ बच्चन सर।
https://www.instagram.com/tv/CW1vbACKRCH/?utm_source=ig_web_copy_link