परिजनों को बिना बताये प्रेमी के पास गुजरात जा रही नाबालिग को ट्रेन से उतारकर परिजनों को सौंपा

Post by: Rohit Nage

Without informing the family, the minor girl who was going to Gujarat to meet her lover, was taken off the train and handed over to the family.

इटारसी। जीआरपी थाना इटारसी की सूझबूझ से परिजनों को बिना बताए प्रेमी के पास ट्रेन से जा रही 15 वर्ष की गर्भवती नाबालिग को उसके परिजनों के सुपुर्द किया। बालिका के साथ दुष्कर्म होने जानकारी लगने पर शून्य की एफआईआर कर आरोपी प्रेमी के विरुद्ध अग्रिम कार्यवाही हेतु बिहार पुलिस को सुपुर्द किया गया।

पुलिस अधीक्षक रेल भोपाल राहुल कुमार लोधा (आईपीएस) द्वारा दिये जा रहे सतत निर्देशों के पालन में थाना प्रभारी जीआरपी इटारसी निरीक्षक रामस्नेह चौहान द्वारा लागातार थाना जीआरपी स्टाफ को दिशा निर्देश देकर अपने नेतृत्व में टीम का गठन कर लगातार चेकिंग करायी जा रही है। इसी तारतम्य में एक नाबालिग पीडि़ता, उम्र 15 साल निवासी जिला भोजपुर बिहार, जो गाडी नंबर 20934 से आरा से सूरत की यात्रा कर रही थी, रेल्वे कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना मिलने पर आरपीएफ पोस्ट इटारसी में पदस्य उप निरीक्षक पिंकी झारिया ने बालिका को उतार कर मुस्कान बालिका संस्था इटारसी में सुपुर्द करने हेतु मेडिकल परीक्षण कराया था।

बालिका का यूपीटी टेस्ट में बालिका को गर्भवती होना बताया। प्रभारी अधिकारी किशोर पुलिस इकाई इटारसी, जिला नर्मदापुरम सहायक उप निरीक्षक ललिता मेहरा, रेल्वे सुरक्षा बल की उप निरीक्षक पिंकी झारिया, परिजनों को साथ लेकर जीआरपी थाना पहुंचे। पीडि़ता ने बताया कि लगभग एक साल पहले उसके ही गांव के रहने वाले पवन नाम के लड़के ने पीडि़ता के घर के कमरे में बलात्कार किया था। उसके बाद पीडि़ता से शादी करने का बोल कर कई बार पीडि़ता के घर में ही आकर बलात्कार किया। नाबालिग के गर्भवती होने पर उसे छोड़ कर सूरत गुजरात चला गया।

पीडि़ता से मोबाइल पर बातचीत के दौरान आरोपी बोला कि तुम किसी भी ट्रेन में बैठ कर सूरत स्टेशन आ जाओ। तब पीडि़ता उसके झांसे में आकर परिवार वालों को बिना बताए ट्रेन में बैठकर रेल्वे स्टेशन आरा से सूरत जा रही थी। पीडि़ता के अपने परिजनों के साथ जीआरपी थाना इटारसी आने पर थाना प्रभारी श्रीराम स्नेह चौहान ने महिला एएसआई अनीता दास को पीडि़ता नाबालिग की फरियादी सुन तत्काल एफआईआर कर मेडिकल परीक्षण कराया। जीआरपी थाना इटारसी में बलात्संग की घटना के संबंध में रिपोर्ट करने पर जीआरपी थाना इटारसी में शून्य का कायम किया गया है।

उक्त संपूर्ण कार्यवाही में प्रकरण विवेचना के उपरांत 08 नवंबर 24 को थाना बरहरा जिला भोजपुर (बिहार) के स्टाफ के जीआरपी थाना इटारसी आने पर प्रकरण की डायरी असल कायमी एवं अग्रिम विवेचना हेतु मय पीडि़ता नाबालिक बालिका के परिजनों के समक्ष सुपुर्द की गयी। पीडि़ता नाबालिक बालिका जो अपने माता पिता की इकलौती बेटी है, अपने प्रेमी के पास सूरत गुजरात पहुंचने पर उसके साथ किसी भी बड़ी घटना होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।

कार्य में जीआरपी इटारसी से निरीक्षक रामस्नेह चौहान, एएसआई अनीता दास, एसआई आरएस बकोरिया, आरक्षक अमित कुमार, शीतल, अरविंद, विजय पंद्राम, मनोज त्रिपाठी, अमित, किशोर पुलिस इकाई इटारसी जिला नर्मदापुरम से एएसआई ललिता मेहरा, प्रधान आरक्षक भुजराम, आरक्षक रोहित कुमार, रेल्वे सुरक्षा बल की उप निरीक्षक पिंकी झारिया की सराहनीय भूमिका रही।

error: Content is protected !!