कैरेक्टर के साथ कॅरियर निर्माण विषय पर कार्यशाला रविवार को

Post by: Rohit Nage

इटारसी। चातुर्मास सेवा समिति (Chaturmas Sewa Samiti) एवं सकल जैन (Sakal Jain Samaj) समाज के तत्वावधान में कैरेक्टर (Character) के साथ कॅरियर (Career) का निर्माण कैसे किया जाए विषय पर एक कार्यशाला (Workshop) का आयोजन 27 अगस्त को दोपहर 2 बजे से कुसुम मालपानी हायर सैकंड्री स्कूल (Kusum Malpani Higher Secondary School) में होगा।

कार्यशाला में पूर्व डीएसपी ब्रह्मचारिणी डॉ. रेखा जैन (Dr. Rekha Jain) एवं डॉ. नीलम जैन (Dr. Neelam Jain) शिशु रोग विशेषज्ञ अपना वक्तत्व देंगीं। कार्यक्रम में कक्षा आठवी से 12 वी तक एवं कालेज की छात्राएं अपनी शिक्षिकाओं के साथ आ सकती हैं। आयोजन समिति ने अभिभावकों से भी इस कार्यक्रम में शामिल होने का अनुरोध किया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!