- समाज का नि:शुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन भी किया जाएगा
- यादव समाज की श्रीकृष्ण यदुवंशम स्मारिका का विमोचन भी किया जाएगा
इटारसी। 13 वे वर्ष में श्रीकृष्ण यादव समाज कल्याण समिति इटारसी द्वारा बसंत पंचमी के पावन अवसर पर 2 फरवरी को श्रीकृष्ण विवाह महोत्सव मनाया जाएगा। इस दौरान सर्व यादव समाज का नि:शुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।
इस संबंध में श्रीकृष्ण यादव समाज कल्याण समिति के अध्यक्ष आरके यादव ने बताया कि बसंत पंचमी की मांगलिक बेला में 2 फरवरी को श्रीकृष्ण विवाह महोत्सव रुक्मणी मंगल का आयोजन 13 वें वर्ष में किया जा रहा है। गोपाल नगर सूरजगंज स्थित श्रीयादव भवन परिसर में बसंत पंचमी पर सुबह दस बजे यदुजनों द्वारा विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चन कर भक्तिभाव और धूमधाम से बसंत उत्सव मनाया जाएगा। सुबह सवा दस बजे श्रीकृष्ण यदुवंशम स्मारिका का विमोचन होगा।
समिति द्वारा स्मारिका का विमोचन इस बार 14वें वर्ष में किया जा रहा है। इसके बाद नि:शुल्क सामूहिक विवाह के तहत सुबह 11 बजे से दूल्हे राजाओं की बारात प्रस्थान करेगी। युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन सुबह 11:15 बजे से होगा। दोपहर 1 बजे बारात आगमन होगा, वर-वधु का पाणिग्रहण संस्कार होगा।
श्रीकृष्ण यादव समाज कल्याण समिति अध्यक्ष आरके यादव, संरक्षक फूलचंद्र यादव, डॉ. वीके सीरिया, अशोक यादव, किशोर सीरिया सहित सामूहिक विवाह के अध्यक्ष मुकेश यादव एवं महिला मंडल की सदस्य नि:शुल्क सामूहिक विवाह को भव्य मनाने की तैयारियों में जुटे हुए हैं।