इटारसी। सोमवार को योगीराज श्रीकृष्ण (Yogiraj Shri Krishna) का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के लिए न सिर्फ मंदिरों में तैयारियां चल रही हैं, बल्कि स्कूलों में और घरों में भी तैयारियां की जा रही हैं। नगर के विभिन्न मंदिरों के साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर भी सोमवार को विशेष पूजन अर्चना के साथ ही अनेक धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। ज्यादातर निजी स्कूलों में शनिवार को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के कार्यक्रम हो गये हैं, जिसमें बच्चों को राधा-कृष्ण (Radha-Krishna) या कृष्ण की वेशभूषा में तैयार किया गया था।
आज इटारसी (Itarsi) के नेहरूगंज (Nehruganj) निवासी मोनिका पांडे (Monica Pandey) ने यशोदा मैया (Yashoda Maiya) बनकर अपने लाड़ले 7 माह के बेटे अधीश पांडे (Adheesh Pandey) को नन्हें कान्हा के रूप में मनमोहक श्रृंगार कर तैयार किया। भगवान श्रीकृष्ण के बाल स्वरूप को सजाने-संवारने के लिए मोनिका पांडे नेमां यशोदा की तरह ही ममत्व दिखाया है। स्वयं हाथ में माखन की मटकी लिये कान्हा को माखन खाने के लिये अपनी आंखों से इशारा कर रही हंै। अधीश भी मां की मुस्कुराहट का जवाब श्रीकृष्ण की तरह स्वयं मुस्कुराकर दे रहा है।
कल श्रीकृष्ण जन्माष्टमी (Shri Krishna Janmashtami) के अवसर पर ठाकुर श्री द्वारकाधीश मंदिर (Thakur Shri Dwarkadhish Temple) में 26 अगस्त सोमवार को प्रात: 7 बजे ठाकुर श्री द्वारकाधीश का पंचामृत स्नान होगा। समिति ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि अपने छोटे-छोटे बच्चों को बालकृष्ण स्वरूप बनाकर सायंकाल 5 बजे से रात्रि 9 बजे तक लेकर आएं एवं ठाकुर श्री द्वारकाधीश का आशीर्वाद दिलवाएं। रात्रि 9 बजे से भजन संध्या का आयोजन किया गया है एवं रात्रि 12 बजे भगवान बालकृष्ण का जन्म महोत्सव मनाया जाएगा उसके पश्चात प्रसाद वितरण होगा।
इसके अलावा राम जानकी मंदिर पहली लाइन, माता महाकाली दरबार सोना सांवरी नाका, भरत मंदिर सूरजगंज, राधा कृष्ण मार्केट स्थित राधा कृष्ण मंदिर, दुर्गा चौक स्थित दुर्गा मंदिर, श्री बूढ़ी माता मंदिर मालवीयगंज के साथ ही अन्य स्थानों पर स्थित मंदिरों में भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव के उपलक्ष में विशेष पूजन अर्चना के साथ अनेक धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
मेहरा गांव स्थित प्राचीन भगवान श्री राधा कृष्ण के मंदिर में इस बार श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 26 अगस्त से किया जा रहा है जिसकी भव्य तैयारियां मंदिर समिति के पदाधिकारी और सदस्यों के द्वारा ग्राम स्तर पर की जा रही है। यह जानकारी मेहरा गांव के सरपंच जितेंद्र पटेल के माध्यम से दी गई है।
भगवान श्री झूलेलाल चालीहा व्रत के 36 वे दिन कल 26 अगस्त दिन सोमवार को जन्माष्टमी पर्व भगवान श्री झूलेलाल मंदिर पर बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा जिसमें समाज के 121 बच्चे राधा कृष्ण बनेंगे। रात्रि 10:30 बजे सबको पुरस्कार दिये जाएंगे।