युवा कांग्रेस ने जयस्तंभ चौक पर मनाया राहुल गांधी का जन्मदिन

Post by: Rohit Nage

इटारसी। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का जन्मदिन इटारसी के जयस्तंभ चौक पर युवा कांग्रेस नर्मदापुरम के उपाध्यक्ष गुफरान अंसारी एवं ग्रुप ने धूमधाम से मनाया। पहले केक काटा, आतिशबाजी की, लड्डू मिठाई बांटी एवं जिला और क्षेत्रीय नेताओं ने अपना उद्बोधन भी दिया। साथ ही 500 से अधिक नागरिकों को भोजन वितरण किया और मोहब्बत का शर्बत भी पिलाया।

इस अवसर पर राहुल गांधी की फोटो के साथ एक सेल्फी पॉइंट भी बनाया जिसमें आते जाते लोग रुक कर अपने नेता के साथ सेल्फी लेकर उन्हें बधाई संदेश देते रहे। यह सेल्फी पॉइंट आकर्षण का केंद्र बना रहा। कार्यक्रम के नेतृत्वकर्ता गुफरान अंसारी ने कहा, घने तूफानों के बीच में, इक आंधी होना, बड़ा मुश्किल है इस दौर में राहुल गांधी होना। कार्यक्रम का संचालन पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष पंकज राठौर ने किया।

कार्यक्रम में जिला कांग्रेस के अध्यक्ष पुष्पराज पटेल, पूर्व मंत्री विजय दुबे काकू भाई ने संबोधित किया। युवा कांग्रेस जि़ला महासचिव सागर सेन और जावेद शेख ने अपने नेता को कविता के माध्यम से बधाई दी । कार्यक्रम म मोहन झालिया, मधुसूदन यादव, संतोष गुरयानी, गज्जू तिवारी, रामशंकर सोनकर, दिव्यजोत सिंह, संजय दुबे, बाबू चौधरी, अखिलेश पटेल, योगेश त्रिवेदी, पिंकी शर्मा, नईम परवेज़, मनोज मालवीय, नवीन दमडे, गौतम अहिरवार,शादाब खान, तरुण मालवीय, अन्टू भाटिया, लाली सलूजा, शेख रमज़ान, शेख हारून, पक्कू भाई, निर्भय अहिरवार, राहुल दुबे आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!