बहन सुभद्रा और बलदाऊ के साथ भगवान जगन्नाथ निकले प्रजा का हाल जानने

Rohit Nage

नर्मदापुरम। भगवान जगन्नाथ बहन सुभद्रा और बलदाऊ के साथ मंगलवार को प्रजा का हाल जानने शहर में शाम करीब 6 बजे निकले। इस दौरान भक्तों ने भगवान के दर्शन कर पुण्य लाभ कमाया। भगवान कि आरती के दौरान जय जगदीश हरे आरती कि गूंजती रहीं।

बैंड बाजो के साथ रथयात्रा में विराजे भगवान ने भक्तों को दर्शन दिए। जगह-जगह भगवान के दर्शन पूजन और प्रसाद पाने की भीड़ लगी रही। भगवान के रथ को हाथ लगाने के लिए भी लोग लालायित दिखाई दिए। जगह-जगह भगवान का स्वागत वंदन और पूजन हुआ। इसके साथ ही भक्तिभाव के साथ भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली गई।

भगवान कि रथयात्रा में साधु संतों सहित दूर दूर आये भक्तों की भीड़ रहीं। रथयात्रा में अखाड़े के कलाकारों ने भी प्रदर्शन किया। आकर्षण का केंद्र घोड़ों का नृत्य रहा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!