नर्मदापुरम। आज नर्मदापुरम (Narmadapuram) जिला मुख्यालय पर यूथ कांग्रेस (Youth Congress) के अध्यक्ष हुजैफा बोहरा (Huzaifa Bohra) के नेतृत्व में भाजपा कार्यालय (BJP Office) का घेराव किया गया, साथ ही पटवारी परीक्षा में हुई गड़बड़ी और शिक्षा जगत के बड़े भ्रष्टाचार के खिलाफ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) का पुतला दहन किया गया।
उल्लेखनीय है कि इन दिनों प्रदेशभर में कांग्रेस पटवारी भर्ती में कथित घोटाले को लेकर भाजपा को घेर रही है। उसकी के अंतर्गत आज युवा कांग्रेस नर्मदापुरम ने पटवारी भर्ती में हुये महाघोटाले को लेकर जिला भाजपा कार्यालय का घेराव किया। युवा कांग्रेसी पैसे का ब्रीफकेश लेकर नौकरी खरीदने भाजपा कार्यालय पहुंचे थे।