इटारसी। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीतासरन शर्मा ने साईं सेवा समिति खेड़ापति मंदिर पुरानी इटारसी पहुंचकर पूजा-अर्चना की और मंदिर समिति को दी तीन सौगात दी। डॉ. शर्मा ने यहां सुलभ शौचालय, 1 हजार वर्गफुट में टीन शेड और मंदिर परिसर में गार्डन विकसित कराने की घोषणा की।
इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि कल्पेश अग्रवाल, सभापति राकेश जाधव, नीलेश चौधरी, अनिल चिमानिया, राजकुमार मालवीय,राजू बैस, चेतन राजपूत, आकाश गालर, विपुल चौधरी, योगेंद्र अरक्का, राहुल चौर, मयंक मेहतो, सत्यम चौधरी, गोविंद, प्रवीण राजपूत, पवन चौहान एवं साईं सेवा समिति खेड़ापति मंदिर पुरानी इटारसी के अनेक सदस्य उपस्थित थे।