अखिल भारतीय कवि सम्मेलन 29

Post by: Manju Thakur

इटारसी। होशंगाबाद जिला पत्रकार संघ एवं पगारे मित्र मंडल के तत्वावधान में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन 29 जनवरी, बुधवार की रात 9 बजे से जयस्तंभ चौक पर होगा।
पत्रकार संघ के सचिव शिव भारद्वाज एवं मित्र मंडल के संयोजक विनीत चौकसे ने बताया कि देश के जाने माने कवि सुमित ओरछा कवि सम्मेलन का संचालन करेंगे। कवि सम्मेलन में अनिल तेजश, मनोज मद्रासी, दिनेश याग्निक, प्रमिला किरण, राजेंद्र मालवीय, बृजकिशोर पटैल, रामकिशोर नाविक एवं ममता वाजपेयी अपनी रचनाओं की प्रस्तुति देंगे।
इस अवसर पर जयनारायण दसोरे का चिमटा वादन भी होगा। पत्रकार संघ के कार्यकारी अध्यक्ष विनय मालवीय, सचिव शिव भारद्वाज, कोषाध्यक्ष राजेश दुबे, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल मिहानी, रोहित नागे सहित मित्र मंडल के सदस्य विनीत चौकसे, संदेश पुरोहित, नंदकिशोर सोनी, अतुल खंडेलवाल, मनोज अग्रवाल, भोजराज मूलचंदानी, सुनील दुसाने, सुरेंद्र सिंह राजपूत, धनश्याम तिवारी ने नागरिकों से अनुरोध किया है कवि सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में शामिल हों।

Leave a Comment

error: Content is protected !!