अनेक अधिवक्ताओं ने किया सीएए का समर्थन

Post by: Manju Thakur

इटारसी। नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 के समर्थन में प्रबुद्धजन हस्ताक्षर कार्यक्रम के अंतर्गत इटारसी न्यायालय परिसर में कार्यक्रम के जिला प्रभारी जयकिशोर चौधरी के नेतृत्व में मण्डल प्रभारी अभिषेक तिवारी ने अधिवक्ताओं से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम सीएए के समर्थन में आभार पत्र पर हस्ताक्षर कराये।
जिला प्रभारी जयकिशोर चौधरी ने बताया कि यह कानून पड़ोसी देशों में धार्मिक उत्पीडऩ के सताये हमारे भाइयों को नागरिकता देने के लिए है, न कि भारत के किसी नागरिक की नागरिकता छीनने के लिए। सभी उपस्थित अधिवक्ताओं ने इस कानून को देशहित में बताते हुए समर्थन किया। अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष मंजीत कलोसिया एवं युवा मोर्चा अध्यक्ष राहुल चौरे भी कार्यक्रम में सहयोगी बने।
कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक शर्मा, रघुवंश पांडेय, दीपक तिवारी, एसएन ठाकरे, संदीप वर्मा, राकेश पाल, भूपेश साहू, राजेश शर्मा, राजेश पांडेय, संदीप भदौरिया, रवि सावदकर, मनोहर प्रजापति, राजेश नामदेव, संजय त्रिपाठी, राकेश उपाध्याय, ब्रज पटेल, अनिल बाथरी सहित अन्य अधिवक्ता सहभागी बने।

error: Content is protected !!