क्रिकेट : कानपुर और बैतूल ने जीते अपने मैच

Post by: Manju Thakur

इटारसी। यहां गांधी मैदान में खेली जा रही शैलेन्द्र सिंह चौहान स्मृति अखिल भारतीय लैदरबाल क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे दिन कानपुर और रिलायंस क्लब के बीच पहला मैच खेला गया। कानपुर ने यह मैच 44 रनों से जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरे मैच में दूसरा मैच बैतूल और जीनियस एकेडमी इटारसी के बीच खेला गया। जिसमें बैतूल ने जीत हासिल की।
पहले मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए कानपुर की टीम ने निर्धारित 20 ओवर्स में 208 रन बनाये। मैच में अनुराग चतुर्वेदी ने 68 एवं कप्तान मोहित सिंह ने 35 रन बनाये। जवाब में रिलायंस क्लब की पूरी टीम 175 रनों पर आउट हो गयी। टीम के सुमित परदेशी ने 27 और राहुल सोलंकी ने 26 रनों का योगदान दिया। कानपुर के मोहित सिंह ने 3 विकेट लिये। दूसरे मैच में जीनियस एकेडमी की टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित ओवर्स में 138 रन बनाये। उमेर कुरैशी ने 43 और उत्कर्ष ने 26 रन बनाये। जवाब में बैतूल की टीम ने पांच विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। मैन आफ द मैच आदर्श दुबे ने 51 और आर्यन देशमुख ने 45 रन बनाये। जीनियस के गेंदबाज दुर्गेश अहिरवार ने 3 विकेट लिये। मैच के अम्पायर नीलेश चौधरी, नीरज झा इटारसी एवं उमेश द्विवेदी व संतलाल कानपुर थे। स्कोरिंग संदीप जुनानिया व विवेक विश्वकर्मा ने की। कमेंट्रेटर राकेश पांडेय रहे। शुक्रवार को सुबह 8:30 बजे लक्ष्य क्रिकेट क्लब और नेपानगर के बीच और दोपहर 12:30 बजे कानपुर और सीएंडडब्ल्यू के बीच मैच होगा।

error: Content is protected !!