इटारसी। नगर पालिका परिषद में पार्षद पद के चुनाव के लिए आज से नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गयी है। खास बात यह है कि आज केवल एक ही नामांकन पूरे जिले में जमा हुआ है, वह इटारसी में वार्ड 4 के भाजपा नेता शिवकिशोर रावत ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं रिटर्निंग आफिसर मदन सिंह रघुवंशी के पास जमा किया है। जिले के किसी भी नगरीय निकाय के लिए आज दूसरा कोई नामांकन किसी भी दल या निर्दलीय ने जमा नहीं किया है।
नगर पालिका परिषद चुनावों की प्रक्रिया आज से प्रारंभ हो गयी है। आज नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने का पहला दिन था। उम्मीद थी कि आज से अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय में काफी लोग पहुंचना प्रारंभ होंगे। कल की मीटिंग में जितनी भीड़ और उत्साह नजर आया, उसके अनुसार आज केवल एक ही नाम निर्देशन पत्र दाखिल हुआ, वह भी पुराने शहर से। पूर्व पार्षद शिव किशोर रावत ने वार्ड क्रमांक 4 से भाजपा से टिकट मिलने की प्रत्याशा में आज नाम निर्देशन पत्र भरकर रिटर्निंग आफिसर मदन सिंह रघुवंशी को सौंपा है। श्री रावत को उम्मीद है कि पार्टी उनके पिछले जीत के रिकार्ड को देखते हुए टिकट अवश्य देगी। इसलिए उन्होंने पार्टी प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन जमा किया है।