अपराधियों को फांसी के फंदे तक पहुंचाना लक्ष्य : मुख्यमंत्री

Post by: Manju Thakur

होशंगाबाद। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कमिश्नर, आईजी, कलेक्टर एवं एसपी से रूबरू हुए। मुख्यमंत्री ने मंदसौर एवं सतना में हुई घटनाओं को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कलेक्टर एवं एसपी को निर्देशित किया कि वे निरंतर अपराधियों के विरूद्ध अभियान चलायें, अवैध शराब की बिक्री के विरूद्ध कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाओं में अपराधियों को फांसी के फंदे तक पहुंचाना हमारा लक्ष्य है। सभी अधिकारी इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए कार्य योजना बनाकर काम करें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सीएम हेल्पलाईन की समीक्षा करते हुए नर्मदापुरम संभाग के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए कमिश्नर श्री उमाकांत उमराव को बधाई दी। उल्लेखनीय है कि मई माह की रैंकिंग के अनुसार होशंगाबाद, हरदा एवं बैतूल जिले सीएम हेल्पलाईन के समूह ब में क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने तीनों जिलों के कलेक्टर्स प्रियंका दास, अनय द्विवेदी एवं शशांक मिश्रा को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। मुख्यमंत्री ने सीएम हेल्प लाईन में टॉप 10 अधिकारियों में स्थान बनाने के लिए बाबई तहसीलदार श्री आलोक पारे एवं सहायक यंत्री पीएचई श्री नरेश कुवाल की प्रशंसा की। इसके अलावा जिला पंचायत होशंगाबाद को समूह ब में प्रथम स्थान, गृह विभाग एवं वन विभाग को समूह अ में क्रमश: चौथा एवं पांचवा स्थान प्राप्त करने के लिए मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा बधाई दी गई। मुख्यमंत्री ने समाधान एक दिवस योजना की समीक्षा करते हुए 99.33 प्रतिशत आवेदनों का निराकरण कर प्रदेश में चौथा स्थान प्राप्त करने पर होशंगाबाद जिले को बधाई दी।
समाधान ऑनलाईन कार्यक्रम में कलेक्ट्रेट के एनआईसी कक्ष से कमिश्नर उमाकांत उमराव, डीआईजी रामाश्रय चौबे, कलेक्टर प्रियंका दास, पुलिस अधीक्षक अरविंद सक्सेना, अपर कलेक्टर केडी त्रिपाठी, जिला पंचायत सीईओ पीसी शर्मा एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!