अमरकंटक एक्सप्रेस से गिरा युवक

Post by: Manju Thakur

इटारसी। अमरकंटक एक्सप्रेस में यात्रा कर रहा एक युवक असंतुलित होकर गिर गया। उसे गंभीर हालत में यहां सरकारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद होशंगाबाद रैफर किया है।
अमरकंटक एक्सप्रेस में यात्रा कर रहा जबलपुर निवासी विक्की पिता ओमनारायण चौधरी 21 वर्ष भोपाल से रायपुर की यात्रा पर था कि इटारसी स्टेशन के पूर्व वह पायदान पर आकर खड़ा हो गया और अनियंत्रित होकर नीचे गिर गया। घटना में उसे गंभीर चोट आयी है। घायल युवक को सूचना मिलने पर एम्बुलेंस 108 से सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल होशंगाबाद रैफर कर दिया है।

error: Content is protected !!