इटारसी। रेलवे ने ट्रेन नंबर 12853/12854 दुर्ग-भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस में प्रथम वातानुकूलित श्रेणी की सुविधा समाप्त करने का निर्णय लिया है। अब 20 अगस्त से दुर्ग-भोपाल तथा 21 जून से भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस के रैक में एक प्रथम वातानुकूलित श्रेणी तथा एक शयनयान श्रेणी का कोच नहीं लगेगा। इस कोच के स्थान पर एक द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का कोच लगाया जा रहा है।