अवैध उत्खनन और परिवहन करते डंपर जब्त

Post by: Manju Thakur

होशंगाबाद। बाबई के रजोन खदान पर पुलिस और राजस्व विभाग ने ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचकर बड़ी संख्या में रेत से भरे और खाली डंपर पकड़े। इनमें से कुछ अवैध रेत खनन में लिप्त पाये गये तो कुछ रास्ते में पकड़े गये हैं। इन डंपरों को ग्रामीणों ने रोक रखा था। ग्रामीणों का कहना है कि मजदूरों के अपेक्षा इनमें मशीनों से रेत भरायी चल रही थी और पुलिस और राजस्व की टीम ने भी मौके पर ऐसा ही होना पाया है।
टीम जब खदान पर पहुंची तो मौके पर ट्रक क्रमांक आरजे 09 जीई 6628 स्वीकृत रेत खदान के बाहर से भरा जा रहा था। इसी तरह एमपी 41 एचए 1233 खदान में खाली खड़ा था। एमपी 37 जीए 4589, एमपी 09 एचएच 8885, एमपी 09 एचएच 6370, एमपी 05 जी 7252, एमपी 04 एचई 2735, एमपी 41 एचए 1533, एमपी 41 एचए 2133, एमपी 12 एच 0322, एमपी 04 एचई 9868, एमपी 06 एचसी 2032 रास्ते में भरे पाए गए। एमपी 47 एच 3727, एमपी 09 जीई 8972, एमपी 47 एच 5214, एमपी 09 एचएच 6903, एमपी 09 एचजे 8822, एमपी 09 एचएफ 9931, एमपी 09 एचएच 6902, एमपी 47 एच 6214, एमपी 09 एचएच 4888, एमपी 09 एचएच 8188, एमपी 09 एचएच 1465, एमपी 09 एचजे 8868, एमपी 04 एचई 3611, एमपी 04 एचई 2983 एवं एमपी 09 एचजे 4888 अवैध रेत स्टॉक पर भरे खड़े पाए गए। इस तरह लगभग एक दर्जन रास्ते में और एक दर्जन से अधिक अवैध रेत स्टॉक से जब्त किये गये हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!