आंध्र के चोर ने दिल्ली से चुराए लाखों के मोबाइल

Post by: Manju Thakur

इटारसी। आंध्रप्रदेश के एक चोर से जीआरपी ने करीब पांच लाख रुपए कीमत के 40 मोबाइल बरामद किए हैं। चोर ने यह मोबाइल दिल्ली और आसपास से ट्रेनों में ही चुराए हैं। संभवत: यह इटारसी में चोरी के मोबाइल खपाने आया था और जीआरपी ने मुखबिर की सूचना पर यहां मुसाफिरखाने से पकड़ा है।
मिली जानकारी के अनुसार आंध्रप्रदेश के एंथोनी पिता रामुल उर्फ रामप्पा 22 वर्ष को जीआरपी ने गिरफ्तार किया है। उसकी पास से चालीस कीमती मोबाइल जब्त किए हैं। उसने बताया कि वह अल्लापलली, थाना वेंकटगिरि, जिला चित्तूर आंध्रदेश का रहने वाला है और आंध्रप्रदेश से दिल्ली के बीच टिकट लेकर ट्रेनों में चलता है और यात्रा के दौरान ही यात्रियों के मोबाइल उड़ा लेता है। उसे कल शाम करीब साढ़े चार बजे यहां रेलवे मुसाफिरखाने से पकड़ा है। जितने भी मोबाइल जब्त हुए हैं, सारे कीमती हैं। जब्त मोबाइल की कीमत करीब पांच लाख रुपए बतायी जा रही है। उसने बताया कि ये सारे मोबाइल दिल्ली और उसके आसपास ही चुराए गए हैं।

error: Content is protected !!